गोलघर, बिहार प्रांत की राजधानी पटना में गाँधी मैदान के पश्चिम में स्थित है। 1770 में आई भयंकर सूखे के दौरान ब्रिटिश कैप्टन जान गार्स्टिन ने अनाज़ के (ब्रिटिश फौज के लिए) भंडारण के लिए इस गोल ढाँचे का निर्माण करवाया था। इसमें एक साथ 140000 टन अनाज़ रखा जा सकता है। इसका निर्माण कार्य ब्रिटिश राज में 20 जुलाई 1786 को संपन्न हुआ था
इसका आधार 125 मीटर, और ऊँचाई 29 मीटर है. इसमें कोई स्तंभ नही है और इसकी दीवारें आधार में 3.6 मीटर मोटी हैं। 145 सीढियों के सहारे आप इसके उपरी सिरे पर जा सकते है जहाँ से शहर का एक बड़ा हिस्सा देखा जा सकता है और गंगा के सुन्दर दृश्य को देख सकते है . आज गोलघर को एक दार्सनिक स्थल के रूप में देखा जाता है.
This is nice blog.is blog ke madhyam se hame bihar ke aise jagho ka darsan ho jata hai jaha hum kabhi gaye nahi hai.
ReplyDelete